इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 1975 को इंग्लैंड में शुरू हुआ था। यह फॉर्मेट 50 ओवर का होता है। और हर 4 सालों में एक बार होता है। इस टूर्नामेंट के कुल अब तक (2023 तक)13 संस्करण हो चुके हैं। और फाइनल जीतने वाली कुल 6 टीमें है।
2.आईसीसी T20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup)
इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2007 को दक्षिण अफ्रीका में शुरू हुआ था। यह फॉर्मेट 20 ओवर का होता है और यह टुर्नामेंट हर 2 साल में कराया जाता हैं इस टूर्नामेंट के अब तक कुल 9 संस्करण हो चुके हैं और फाइनल को जीतने वाली कुल 7 टीमें है।
3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC champions trophy).
इस टूर्नामेंट को "मिनी वर्ल्ड कप" भी कहा जाता है। यह 50 ओवर का फॉर्मेट होता है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 1998 को बांग्लादेश में हुआ था। यह टूर्नामेंट लगभग हर 4 सालों में एक बार होता है। इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 8 संस्करण हो चुके हैं। एवं फाइनल जीतने वाली 6 टीमें है। साथ ही इस टूर्नामेंट को शीर्ष के 8 टीमों के बीच खेला जाता है।
4. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(ICC world test championship).
यह टूर्नामेंट एक लीग मैच की तरह होता है जिसमें सभी टेस्ट खेलने वाली टीमें 2 साल तक अंक अर्जित करती है। और शीर्ष में रहने वाले 2 टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलती है। यह टेस्ट मैच 5 दिनों तक चलता है।
इन आईसीसी मुकाबलो को अब तक कई टीमों ने जीता है। आईए जानते हैं। की किस टीम ने कितने आईसीसी ट्रॉफी जीती है।
1.ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल सबसे ज्यादा 6 बार(1987, 1999, 2003, 2007, 2015, 2023) आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल जीता है। इसके साथ ही 1 बार आईसीसी T20 वर्ल्ड कप(2021) का फाइनल,1 बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(2023) का फाइनल और 2 बार आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी (2006, 2009) का फाइनल जीता है।
2. भारत
भारत ने अब तक कुल 2 बार आईसीसी किकेट वर्ल्ड कप (1983, 2011) का फाइनल, 2 बार आईसीसी T20 वर्ल्ड कप (2007, 2024) का फाइनल और 3 बार आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी (2002, 2013, 2025) का फाइनल जीता है।
3. वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम ने अब तक कुल 2 बार आईसीसी वर्ल्ड कप(1975, 1979) का फाइनल जीता है। 2 बार आईसीसी T20 वर्ल्ड कप (2012 2016) का फाइनल जीता है। और 1 बार आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी (2004) का फाइनल जीता है।
4. इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम ने अब तक 1 बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (2019)का फाइनल जीता है 2 बार आईसीसी T20 वर्ल्ड कप (2010, 2022) का फाइनल जीता है।
5. पाकिस्तान
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने अब तक 1 बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (1992) का फाइनल जीता है 1 बार T20 वर्ल्ड कप (2009) का फाइनल जीता है। और 1 बार चैंपियन ट्रॉफी (2017) का फाइनल जीता है।
6. श्रीलंका
श्रीलंका की टीम ने अब तक 1 बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (1996) का फाइनल जीता है 1 बार T20 वर्ल्ड कप (2014) का फाइनल जीता है और 1 बार चैंपियन ट्रॉफी (2002) का फाइनल जीता है।
7. न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने अब तक 1 बार आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी (2000) का फाइनल जीता है। और 1 बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2021) का फाइनल जीता है।
8. दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अब तक 1 बार आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी (1998) का फाइनल जीता है। और 1 बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(2025) का फाइनल जीता है।