Pages

Racing

Labels

Comments

Facebook

यह ब्लॉग खोजें

Ad Home

Follow Us

Random Posts

Sponsor

Recent Posts

Header Ads

Popular Posts

शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय(ODI) क्रिकेट मुकाबले में 200 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी।

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय किकेट मुकाबले में दोहरा शतक बनाया किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद खास उपलब्धि है।किसी बल्लेबाज का फिटनेस ,बैटिंग कौशल और तकनीक को दर्शाता है। आज तक कुछ ही भारतीय बल्लेबाजों ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में दोहरा शतक बनाया है। आईए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने यह कारनामा करके दिखाया है

1)सचिन तेंदुलकर (2010)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सन् 2010 को ग्वालियर के मैदान में 147 गेंदों में 25 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 200 रन बनाएं। यह उनके करियर का पहला दोहरा शतक ही नहीं बल्कि एक बल्लेबाज द्वारा बनाया गया एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में पहला दोहरा शतक था। जो एक रिकॉर्ड है। यह केवल एक व्यक्तिगत रिकॉर्ड ही नहीं था, बल्कि इस पारी ने यह साबित कर दिया कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में दोहरा शतक बनाया जा सकता है।

2) वीरेंद्र सहवाग (2011)
सचिन तेंदुलकर के एक साल बाद वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ़ इंदौर के मैदान में मात्र 149 गेंदों पर 219 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 25 चौके और 7 छक्के शामिल थे। यह पारी अब-तक सबसे धमाकेदार पारी में से एक पारी मानी जाती है।

3) रोहित शर्मा   (2013,2014,2017)
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में दोहरा शतक की बात की जाए तो सबसे ऊपर रोहित शर्मा का नाम आता है। रोहित के नाम अब-तक तीन दोहरे शतक
हैं। 
 1) ऑस्ट्रेलिया (2013)
सन् 2013 को रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी ओडीआई करियर का पहला दोहरा शतक बनाया इस पारी में रोहित ने कुल 158गेंदों में 209 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में रोहित ने कुल 12 चौके और 16 छक्के लगाए। साथ ही भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई।
 2) श्रीलंका (2014) 
13 नवंबर 2014 का दिन रोहित शर्मा के लिए बेहद खास था। क्योंकि इसी दिन उन्होंने अपने ओडीआई करियर का सर्वश्रेष्ठ रन बनाया। जो आज तक रिकॉर्ड है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मात्र 173 गेंदों में 33 चौके और 9 छक्कों की मदद से 264 रनों की शानदार पारी खेली। यह उनका सबसे बड़ा व्यक्तिगत ही नहीं बल्कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में रिकॉर्ड है।
3) श्रीलंका (2017)
मोहाली के मैदान में श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने ने 153 गेंद में 208 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने कुल 13 चौके और 12 छक्के लगाए। यह पारी रोहित की बतौर कप्तानी पारी थी क्योंकि विराट कोहली उसे समय आराम पर थे।
इन तीन दोहरे शतको  के कारण रोहित शर्मा को "Hitman" कहां जाने लगा।
 
 3) इशान किशन(2022)
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ मात्र 131 गेंदों में  210 रनों की शानदार पारी खेली। यह पारी अब तक की सबसे तेज दोहरा शतक मे से एक पारी है। इस पारी में इशान किशन ने कुल 24 चौके और 10 छक्के लगाए।

 4) शुभमन गिल (2023)
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र 149 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से शानदार 208 रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ ही शुभमन गिल पांचवें भारतीय खिलाड़ी बने जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाया है।